Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का जलवा देखने को मिला है क्योंकि आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट पर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने राज किया है। कोलकाता में फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी उठाई है। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया था। इसके बाद इस सेलिब्रेशन को लेकर कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बड़ा खुलासा किया है।
हर्षित राणा ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दे कि बॉलीवुड स्टार और केकेआर मालिक शाहरुख खान सहित सभी सपोर्टिंग स्टाफ ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ पोज दिए और इस दौरान सभी ने फ्लाईंग किस सेलिब्रेशन में फोटो खिंचवाई है। लेकिन शाहरुख खान ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन को लेकर पहले से ही प्लान बना रखा था। क्योंकि हाल ही में कोलकाता के गेंदबाज हर्षित राणा ने खुलासा करते हुए कहा “मुझ पर एक मैच का प्रतिबंध लग गया था। इस वजह से मैं उदास था। तब शाहरुख सर आए उन्होंने कहा, तू टेंशन मत ले ये वाली सेलिब्रेशन ट्रॉफी के साथ करेंगे।”
हर्षित राणा पर लगा था बैन
आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विकेट लेने के बाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस दिया था। इसके बाद अगले मैच में भी हर्षित राणा ने बहुत ही एग्रेशन में सेलिब्रेशन किया था जिस कारण आईपीएल 2024 के एक मैच से हर्षित राणा को बैन कर दिया गया था।
Read More-हार्दिक ही नहीं बल्कि इन भारतीय क्रिकेटरों का भी टूट चुका है दिल, पत्नी से हो चुके हैं अलग