Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल पर सवाल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि गौतम गंभीर का कोचिंग कार्यकाल टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है और टीम इंडिया ने साल 2024 में गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद का यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए हैं। सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने हैं और उन्होंने कई बड़े सवालों के जवाब दिए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में क्या बोले गंभीर?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान टेस्ट सीरीज को लेकर कहा “ कंट्रोल में है। हम सिडनी में सीरीज को ड्रॉ करा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इस सीरीज मे अब तक बैटिंग ने या बॉलिंग ने अच्छा नहीं किया है। अगर ऐसा होता तो हम एक भी मैच नहीं जीते होते।”
रोहित के साथ हुई बातचीत?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जब मेलबर्न टेस्ट में हर के बाद रोहित शर्मा से क्या बातचीत हुई इस पर सवाल किया गया तब गौतम गंभीर ने जवाब देते हुए कहा “खिलाड़ी और कोच के बीच में जो बात होती है, वो उनके ही बीच रहनी चाहिए। आप सिर्फ रिजल्ट देखिए। ये खेल सिर्फ रिजल्ट पर फोकस है। रोहित शर्मा से सिर्फ एक बात हुई है, और वो सिडनी टेस्ट जीतने की। हमारी सिर्फ यही बातचीत हुई है कि पांचवा टेस्ट कैसे जीतना है। इसके अलावा हमारी और कोई बातचीत नहीं हुई।”
