Home खेल ब्रेट ली ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर...

ब्रेट ली ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मयंक यादव को शामिल करने की कही बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है और इस खतरनाक गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है।

0
IND VS AUS TEST

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारत क्रिकेट टीम के बीच साल के अंत में सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज होने वाली है क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम का अगला सामना होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम अभी से तैयारी कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है और इस खतरनाक गेंदबाज को टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है।

ब्रेट ली ने टीम इंडिया को दी नसीहत

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली का मानना है कि अगर भारतीय टीम के सीनियर तेज के पास मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर भारतीय टीम में मयंक यादव को मौका देना चाहिए। क्योंकि मयंक यादव के पास रफ्तार है वह अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं जबकि अन्य गेंदबाज मयंक यादव की तुलना धीमी गेंदबाजी करते हैं। जिस कारण भारतीय टीम को मयंक यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जरूर शामिल करना चाहिए।

मोहम्मद शमी का खेलने कंफर्म नहीं!

मोहम्मद शमी लगातार चोट से जूझ रहे हैं जिस कारण मोहम्मद शमी इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी की वापसी होने वाली थी लेकिन वह इस टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाए हैं लेकिन अब बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिट हो सकते हैं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अभी तक मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है अगर वापस होते हैं तो उन्हें मौका दिया जाएगा लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो टीम मैनेजमेंट कोई भी जल्दबाजी नहीं करेगा।

Read More-दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही अश्विन ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने WTC के नंबर-1 गेंदबाज

Exit mobile version