Ind vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों की वापसी कराई है। अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम का चैनल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले मुकाबले के लिए हुआ है। भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को मौका देना बीसीसीआई को भारी पड़ सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा नहीं रहा है।
टेस्ट टीम में हुई राहुल की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया में मौका दिया है। काफी लंबे समय बाद केएल राहुल भारत के लिए टेस्टिस मुकाबला खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन कल राहुल को टीम इंडिया में शामिल करना बीसीसीआई की सबसे बड़ी गलती हो सकती है। क्योंकि केएल राहुल का रिकॉर्ड टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
34 का है टेस्ट में औसत
साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से केएल राहुल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके बाद से अभी तक केएल राहुल 50 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जिसमें से केएल राहुल 2863 रन बना चुके हैं। इसके दौरान अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का औसत 34.1 का रहा है। अगर हम केएल राहुल के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 1999 रन की पारी खेली है।
Read More-कप की जगह थमा दी कटोरी! ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने पर मिली अजीब ट्रॉफी, फैंस उड़ा रहे मजाक