मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो एक ओर जहां लोगों को हंसा रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसे लेकर गहन चर्चा भी हो रही है। खुटार थाना क्षेत्र के चितरवई कला गांव में रहने वाले 10 साल के दीपक नामक बच्चे ने अपनी मां और बहन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे कुरकुरे खाने थे – और मां ने 20 रुपये देने से मना कर दिया।
बच्चे ने 100 नंबर मिलाया, रोते हुए कहा “मां-बहन ने मारा”
इस घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दीपक ने खुद डायल 100 सेवा का इस्तेमाल किया। फोन पर उसने पुलिस से रोते हुए कहा – “सर मेरी मम्मी और दीदी ने मुझे मारा है। मैं तो बस 20 रुपये मांग रहा था कुरकुरे के लिए।” इस कॉल को सुनते ही पुलिस सतर्क हुई और तुरंत बच्चे के बताए पते पर रवाना हो गई।
पुलिस पहुंची घर,माता-पिता भी रह गए हैरान
कुछ ही देर में पुलिस की टीम चितरवई कला गांव में दीपक के घर पहुंच गई। जब परिवार वालों ने पुलिस को दरवाजे पर देखा तो उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ। बच्चे की मां ने बताया कि उन्होंने दीपक को सिर्फ डांटा था क्योंकि वह रोजाना फिजूल की चीज़ों के लिए पैसे मांगता है। बहन ने भी बताया कि वह बस उसे समझा रही थी।
वायरल हुआ वीडियो
पुलिस की मौजूदगी और बच्चे की मासूम शिकायत का वीडियो किसी पड़ोसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दीपक का मासूम चेहरा, उसकी नाराजगी और मासूमियत एक साथ नजर आती है। वीडियो में वो कहता हैयह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इसे ‘मासूमियत की हद’ बताया तो कुछ ने मजाक में कहा – “भाई, तू तो कानून का सही इस्तेमाल कर रहा है।”
“हैलो पुलिस अंकल- कुरकुरे के लिए ₹20 मांगे तो मां और बहन बहुत मारी है हमको”
मध्य प्रदेश के सिंगरौली से दिन बना देने वाला वीडियो… pic.twitter.com/f4MozRCdU2
— Anurag Amitabhانوراگ امیتابھअनुराग अमिताभ (@anuragamitabh) October 3, 2025
लोगों की प्रतिक्रिया – ‘अब मां-बाप भी सतर्क रहेंगे’
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर खूब मजे ले रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि अब माता-पिता बच्चों से डरेंगे कि कहीं वो 100 नंबर न डायल कर दें। कुछ यूजर्स ने दीपक को “न्यू जनरेशन का चतुर बच्चा” बताया।पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को संवेदनशीलता से लिया। खुटार थाना प्रभारी ने कहा, “बच्चा बहुत ही मासूम है। उसे लगा कि उसके साथ अन्याय हो रहा है, तो उसने पुलिस को बुलाया। हमने परिवार को समझाया और बच्चे को प्यार से समझा दिया है।”पुलिस ने यह भी बताया कि बच्चे को बताया गया कि 100 नंबर बहुत जरूरी मामलों में किया जाता है, और ऐसे छोटे-छोटे मामलों में परिवार में बात करके सुलझाना चाहिए।
परिवार की प्रतिक्रिया – ‘अब इससे बात करके समझाएंगे’
बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वे अब अपने बेटे से प्यार से बात करेंगे और उसे समझाएंगे कि हर बात पर पुलिस बुलाना जरूरी नहीं होता। मां ने कहा, “हमने सोचा नहीं था कि वो पुलिस को बुला लेगा। अब हम उसे समझदारी से चीजें सिखाएंगे।”
Read more-त्योहारों का धमाका या GST कट का कमाल? सितंबर में टू-व्हीलर की बंपर बिक्री, टूटा कई सालों का रिकॉर्ड!
