Monday, February 10, 2025

राहुल गांधी ने मोहन भागवत पर बोला तीखा हमला तो भड़की बीजेपी, कहा-‘यह देशद्रोही बयान है’

Rahul Gandhi Vs Mohan Bhagwat: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा बयान दिया है जिस पर अब बीजेपी भड़क गई है। राहुल गांधी ने कहा की भागवत का ये कहना है कि संविधान अमान्य और 1947 में भारत को स्वतंत्रता नहीं मिली भारतीय जनता के लिए एक गहरा अपमान है। उन्होंने कहा कि यह बयान देशद्रोह और यह दर्शाता है कि वह सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें कहने का साहस रखते हैं।

राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि,”राहुल गांधी ने भारत की अखंडता की शपथ ली थी और अब वह इस भारत से लड़ने की बात कह रहे हैं। यह देशद्रोही बयान है।” वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो नेता संविधान की शपथ लेते हुए लोकसभा में बैठते हैं वहीं अगर वह भारतीय राज्य के खिलाफ बयान देंगे तो यह चिंता जनक है। राहुल गांधी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह बयान देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है वह भारत के नेता प्रतिपक्ष और उन्हें ऐसा बयान देना नहीं चाहिए।

क्या बोले जेपी नड्डा

राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा उन ताकतों का समर्थन करने का रहा है जो भारत को कमजोर देखना चाहते हैं। राहुल गांधी की शक्ति की लालच ने उन्हें देश की अखंडता के खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा भारत की एकता और अखंडता के पक्ष में खड़ी रहेगी और कांग्रेस इस विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

Read More-लड़की को बाइक की टंकी पर बिठाकर करने लगा गंदी हरकतें, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई UP पुलिस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles