Priyanka Gandhi: खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 45 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं अब उनकी हालत नाजुक होती जा रही है। अब उनकी सेहत को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है और पीएम मोदी से अपील की है।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से की अपील
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत पर चिंता जताई है। प्रियंका गांधी ने पोस्ट लिखते हुए कहा,”किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?” कांग्रेस नेता ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मेरी अपील है कि कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए।”
कई महीनों से किसान कर रहे आंदोलन
किसानों का ये आंदोलन बीते 11 महीनों से खनौरी बॉर्डर पर जारी है। किसानों ने आंदोलन करते हुए मांग की है कि किसानों का कर्ज माफ हो और स्वामीनाथन आयोग के रिपोर्ट पर फसलों की कीमत ताई हो। किसानों की कुछ और मांगे हैं जैसे विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू हो, लखीमपुर खीरी के कांड के दोषियों को सजा मिले। इसके अलावा पिछले आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर केस दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए।
Read More-सुपरस्टार अजित कुमार की कार का हुआ भी सड़क एक्सीडेंट, रेसिंग ट्रैक पर उड़े परखच्चे