Milkipur News: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर में विधानसभा सीट पर हुए यूपी चुनाव का चुनावी रिजल्ट सामने आ गया है। बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। मिल्कीपुर सीट को लेकर निर्णायक बढ़त पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल। प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के संभावित जीत पर नेताओं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई। मिल्कीपुर में मिली जीत पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है-केशव प्रसाद मौर्य
मिल्कीपुर में मिली जीत पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि,”समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हरि है। यह शुरुआत है। साल 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बन जाएगी।” मिल्कीपुर जीत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा अयोध्या लोकसभा सीट जीतने के बाद अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को राजा राम की जगह राजा घोषित कर दिया, जनता ने इसका सबक सिखाया।
इतने वोटो से जीते बीजेपी प्रत्याशी
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की ऐतिहासिक जीत हुई है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61540 हजार वोटों से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराकर ऐतिहासिक दर्ज जीत की है।
Read More-केजरीवाल,सत्येंद्र जैन सहित दिल्ली में इन धुरंधरों को मिली हार, जाने दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार