बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब और तेज़ हो गया है। दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी। उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस गठबंधन में अब तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू।” सीएम योगी के मुताबिक, “पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।” उनके इस व्यंग्यात्मक बयान के बाद सियासी हलकों में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
योगी का वार, विपक्ष पर तंज की धार तेज
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों — कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी — को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश जाकर देश की निंदा करते हैं, जबकि बिहार में जब राजद की सरकार थी, तब राज्य में अराजकता और हिंसा चरम पर थी।” सीएम योगी ने दावा किया कि अब बिहार और मिथिला में शांति और विकास का वातावरण है। उन्होंने जनता से अपील की कि “जो लोग अराजकता और भ्र्ष्टाचार की राजनीति करते हैं, उन्हें जनता अब पहचान चुकी है।”
‘मिथिला में सब चंगा है’—चुनावी रणनीति का नया सुर
दरभंगा की रैली में सीएम योगी ने विकास, सुरक्षा और सांस्कृतिक गौरव को अपनी बात का केंद्र बनाया। उन्होंने कहा कि “बिहार में अब कोई दंगा नहीं, न कोई भय का माहौल है। मिथिला में सब चंगा है।” इस बयान के साथ उन्होंने संकेत दिया कि भाजपा की सरकारों ने देश में शांति और स्थिरता का माहौल बनाया है। वहीं विपक्ष के व्यंग्य पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे “सच्चाई का आईना” बताया, जबकि विरोधी दलों ने इसे “जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश” करार दिया।
Read more-बेटियों ने जीता विश्व कप तो रोहित शर्मा के स्टेडियम में ही छलक पड़े आंसू, 2023 की यादें हुई ताजा
