Shah Rukh Khan: कल मंगलवार को आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच हुए मैच के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने शूरवीरों के सपोर्ट में खड़े होकर चीयर लीड की भूमिका निभाते हुए दिखे। जिस समय शाहरुख खान की टीम हारने लगी उसे समय किंग खान स्टेडियम में मायूस होते नजर आए। उनकी आंखें भी नम दिखी। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
अपनी टीम को हारता देख मायूस हुए शाहरुख खान
मंगलवार को हुआ यह बड़ा मैच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और उनके फैंस के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर रहा है। शाहरुख खान ने मैच की शुरुआत खुशी के साथ की वही लास्ट में अपनी टीम को हराते हुए देखकर वह निराश नजर आए। दर्शक दीर्घा में सुपरस्टार को भावुक होता देख उनके फैंस भी इमोशनल हो गए। इस दौरान शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की आंखों में आंसू भी आ गए थे। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
@iamsrk success does not last,failure does not kill ,what matters is the courage to continue ,i dont like to see you like that sir #ShahRukhKhan @KKRUniverse @KKRiders pic.twitter.com/1Bimjs4Q4C
— #SRK FOR EVER ❤🇩🇿 (@crayzeofshah24y) April 16, 2024
अपने खिलाड़ियों को खुश करने के लिए मैदान पर पहुंचे शाहरुख
हार के बाद शाहरुख खान अपनी टीम के खिलाड़ियों का सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचे और अपनी टीम के खिलाड़ियों को खुश करने की पूरी कोशिश की।
Shah Rukh Khan is very sad because his team lost today but he is encouraging every player. Owner should be like #ShahRukhKhan#KKRvsRRpic.twitter.com/s4ryjcLQYE
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas04) April 16, 2024
Read More-बेड से नीचे गिरी Rubina Dilaik की बेटी इधा, घबराई एक्ट्रेस बोली- ‘मेरी तो जान निकल गई थी’