Nysa Devgan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री काजोल अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। वही अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने अभी फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखा लेकिन वह आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। नीसा देवगन का स्टाइल और फैशन फैंस को काफी पसंद आता है। नीसा देवगन अपनी मां काजोल से चार कदम आगे निकलती हुई नजर आ रही है। इस समय सोशल मीडिया पर नीसा देवगन की कुछ हॉट तस्वीरें वायरल हो रही हैं। काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन ने लाल साड़ी पहन अपना किलर अंदाज फैंस को दिखाया है।
लाल साड़ी में नीसा का दिखा हसीन अंदाज
सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने नीसा देवगन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में नीसा लाल साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। नीसा देवगन की शानदार ऑर्गेनसा फैब्रिक वाली साड़ी का बेस सिल्क का है। जिस पर हाथ से कढ़ाई करके डिजाइन बना है। बॉर्डर पर लगे अलग-अलग साइज के मिरर इसमें ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं। साड़ी को नीसा ने खुले पल्ले के साथ स्टाइल किया है। इसके साथ ही नीसा ने मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पेयर किया, जो उनके शानदार साड़ी लुक को पूरी तरह से कंप्लीमेंट कर रहा है।
इतनी महंगी है नीसा की साड़ी
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने जो साड़ी पहनी है उसकी कीमत इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार साड़ी 165000 की है। नीसा देवगन की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं और फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। नीसा देवगन की इन तस्वीरों को देखकर फैंस कह रहे हैं कि वह तो अपनी मां से भी चार कदम आगे निकल गई है।
Read More-पहली बार चुलबुले अंदाज में नजर आई जया बच्चन, रणवीर सिंह के साथ मस्ती करती दिखी बिग बी की पत्नी