Neha Singh Rathore: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। तभी कंगना रनौत ने कांग्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसके बाद भाजपा लगातार कांग्रेस को घेर रही है। कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त हो गया है। अभी इसी बीच यूपी के लोग गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार से बहुत बड़ा सवाल कर दिया है।
मिया खलीफा से तुलना किए जाने पर भड़की नेहा
दरअसल नेहा सिंह राठौर की तुलना मियां खलीफा से की गई। जिसको लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भड़क गई हैं। जिसको लेकर नेहा राठौर ने अपनी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा,’आज सुबह से ही मियां खलीफा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं,वो किसी भी ज्ञानी को नहीं दिखता? ऐसे बचाई जाएगी बेटी??” नेहा सिंह ने यूपी सरकार से सवाल पूछते हुए बैक टू बैक अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है।
देख रहे हैं न योगीजी!
किस तरह एक बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहू को सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया जा रहा है!
मेरी गलती क्या है?
यही कि मैं सरकार से सवाल पूछती हूँ?जिस बात के लिए मुझे तारीफ़ मिलनी चाहिए थी, उसके लिए मुझे अपमानित किया जा रहा है.
क्या यही भाजपा का सुशासन…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 26, 2024
मुझे अपने सम्मान की लड़ाई में आप सभी का साथ चाहिए.
राष्ट्रीय महिला आयोग और मीडिया के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है.
उनके लिए सिर्फ़ कँगना रानौत ही देश की बेटी हैं.
पूछिये सरकार से कि देश की बेटियों के साथ ये दोहरा बर्ताव क्यों किया जा रहा है?
क्या नेहा सरकार…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 26, 2024
नेहा ने सरकार से पूछा सवाल
अपने अगली पोस्ट में नेहा ने लिखा है, “ मुझे अपने सम्मान की लड़ाई में आप सभी का साथ चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग और मीडिया के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है. उनके लिए सिर्फ़ कंगना रानौत ही देश की बेटी हैं।
भारत का राष्ट्रीय महिला आयोग हमेशा से करोड़ों महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण रहा है.
लेकिन आज मुझे भारी मन से कहना पड़ रहा है कि वर्तमान समय में ये आयोग सिर्फ़ भाजपा से जुड़ी महिलाओं के हितों की रक्षा करने का इच्छुक है.
बेहद दुखी हूँ!
आहत हूँ!@NCWIndia @smritiirani…— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 26, 2024
Read More-एक्शन फिल्म में धमाल मचाना चाहती है Kareena Kapoor, कहा-‘मैं तैयार हूं…’