Home खेल SRH ने तोड़ा RCB का एतिहासिक रिकॉर्ड, 20 ओवर में बना दिए...

SRH ने तोड़ा RCB का एतिहासिक रिकॉर्ड, 20 ओवर में बना दिए 277 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स टीम का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स पहले टीम बन गई है।

0
RCB

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 में बहुत ही बड़ा मुकाबला खेला गया है। क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। आपको बता दे कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स टीम का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स पहले टीम बन गई है।

हैदराबाद में बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 में तीन विकेट के नुकसान पर 277 रन बना दिए। इसके साथ यह आईपीएल इतिहास का किसी टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इसके बाद बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में फिफ्टी जड़ी है। अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन की पारी खेली है। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 80 रन बनाकर हैदराबाद को 277 रनों के स्कोर तक पहुंचा।

तोड़ा आरसीबी का रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल 2024 में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Read More-T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोला-‘हम मेजबानी के लिए तैयार हैं’

Exit mobile version