IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 में बहुत ही बड़ा मुकाबला खेला गया है। क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। आपको बता दे कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स टीम का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स पहले टीम बन गई है।
हैदराबाद में बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 में तीन विकेट के नुकसान पर 277 रन बना दिए। इसके साथ यह आईपीएल इतिहास का किसी टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इसके बाद बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में फिफ्टी जड़ी है। अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन की पारी खेली है। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 80 रन बनाकर हैदराबाद को 277 रनों के स्कोर तक पहुंचा।
For his attacking record-breaking knock for @SunRisers, Abhishek Sharma receives the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/FmeklEiYSd
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
तोड़ा आरसीबी का रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल 2024 में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।