Seema- Sachin Love Story: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को कोई तो फिल्मों में काम करने का मौका दे रहा है तो कोई उन्हें बढ़िया सी नौकरी का ऑफर दे रहा है। हालांकि कुछ लोगों को सीमा हैदर का भारत इस तरह आना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। इन दिनों ग्रेटर नोएडा की रहने वाली मिथिलेश भाटी भी सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर बयान देने की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। लप्पू सा सचिन ,झींगुर सा लड़का कहकर रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बनी मिथिलेश भाटी की मां का भी बयान सामने आया। मिथिलेश भाटी की मां ने भी सीमा हैदर पर नाराजगी जाहिर की है।
मिथिलेश भाटी की मां ने जताई नाराजगी
मिथिलेश भाटी की मां ने अभी हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीमा हैदर के भारत आने पर नाराजगी जाहिर की है। मिथिलेश भाटी की मां ने कहा कि, ‘सीमा हैदर सचिन से कोई प्यार -व्यार नहीं करती है यह तो उसकी साजिश है। सरकार को जल्दी से जल्दी उसका हिसाब किताब कर देना चाहिए। अगर वह सचिन से इतना प्यार करती ही थी तो सचिन को पाकिस्तान बुला लेती। वह खुद यहां चार बच्चों को लेकर क्यों आ गई। वहीं पर सचिन के साथ आराम से रहती बात खत्म हो जाती।’
मां बाप को मजबूरी में समर्थन करना पड़ता है
मिथिलेश भाटी की मां ने आगे कहा कि,’मोहल्ले के लोगों ने उसे बिल्कुल भी नहीं अपनाया है बल्कि उनका मजाक उड़ा रहे हैं। अगर किसी का बेटा या बेटी कोई गलत काम करता है तो माता-पिता तो मजबूरी में उसका समर्थन करते हैं। लोगों को पता नहीं सीमा हैदर में क्या सुंदर लगता है। क्या हमारे यहां कोई सुंदर नहीं है। हमें तो वह कहीं से सुंदर नहीं लगती। वहीं मिथिलेश भाटी की मां ने मीडिया वालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,’पता नहीं आप लोगों की क्या उससे रिश्तेदारी है जो सीमा भाभी करते रहते हैं। अगर वह हमारे मोहल्ले में आ जाती तो हम उसे जूते मार मार कर भगा देते। हम सरकार का भी इंतजार नहीं करते।’
Read More-‘हमको ले डूबी, ये आशिकी तुम्हारी..’ ‘पाकिस्तानी भाभी’ Seema Haider का वायरल हो रहा नया वीडियो