Maharashtra News: इस समय महाराष्ट्र में काफी जोरों से चुनाव प्रचार हो रहा है। सभी पार्टियां काफी जोरों से चुनाव प्रचार कर रही हैं। अब इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अजीत पवार अपना बैग चेक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। एनसीपी अध्यक्ष नेता ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय करना जरूरी है।
हर किसी को कानून का सम्मान करना चाहिए-अजित पवार
आज बुधवार को चुनाव कर्मियों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बैग की जांच की है। अजीत पवार ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि,”आज चुनाव प्रचार के लिए जाते समय चुनाव आयोग ने मेरे बैग और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की। मैंने पूरा सहयोग किया और मेरा मानना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे चीजें आवश्यक हैं।” वीडियो में देखा जा सकता है कि बैग की जांच के दौरान चकली का एक पैकेट और लड्डू वाले बॉक्स दिखाई पड़ते हैं।
Today, while on my way for election campaigning, the Election Commission conducted a routine check of my bags and helicopter. I fully cooperated and believe that such measures are essential to ensure free and fair elections. Let us all respect the law and support efforts to… pic.twitter.com/lVDUPh174u
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 13, 2024
देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी हुई थी जांच
इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी ने भी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच करते हुए दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान को पकड़ना पर्याप्त नहीं है बल्कि हर किसी को संवैधानिक सिस्टम का पालन करना चाहिए। दोनों नेताओं के वीडियो को स्पष्ट रूप से शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के दावों पर निशाना साधने के तौर पर देखा जा रहा है।
Read More-गिरफ्तार हुआ शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
