Jodhpur: भैंस चोरी के मामले आए दिन थाने पहुंचते रहते हैं। भैंसों की बरामद की होने पर पुलिस उस मालिक को सौंप देती है। लेकिन जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र से एक अजब -गजब मामला सामने आया है। जहां पर रात के समय जब पुलिस नियमित चेकिंग के लिए निकली तो संदिग्ध हालत में एक वाहन को रोक जिसमें तीन भैंस लदी थी जिनके बारे में चालक से जानकारी ली तो चालक घबराया हुआ था पुलिस को शक हुई। पुलिस ने संदिग्ध वाहन को थाने ले जाकर वहां भैंसों की जांच की।
पुलिस ने भैंसों के मालिक का लगाया पता
पुलिस ने भैंसों के मालिक का पता लगाने के लिए भैंसों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही भैंसों का मालिक थाने पहुंचा और दावा करने लगा कि यह भैंसें उसकी है। लेकिन पुलिस ने इस पर सवाल उठाया और पूछा कि कैसे यह साबित किया जा सके कि यह भैंसें उसी की हैं। फिर पुलिस ने एक अजब गजब तरीका निकाला पुलिस ने थाने में ही भैंसों के बच्चों को बुलाया। जिसे स्थानीय भाषा में ‘पाडिया’ कहा जाता है।
थाने बुलाए गए भैंसों के बच्चे
मलिक का पता लगाने के लिए भैंसों के बच्चों को थाने बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि अगर वास्तव में भैंस इस मलिक की है तो उसके बच्चे अपनी मां के पास दूध पीने लगेंगे। पुलिस के मुताबिक बच्चे थाने पहुंचे जैसे ही बच्चों को छोड़ गया वे भैंसों के पास पहुंचे और दूध पीने लगे। पुलिस को यकीन हो गया कि यह भैंसें वास्तव में इस मलिक की हैं। पुलिस ने भैंस मालिक को भैंसें सौंप दी। जोधपुर पुलिस का यह अजब गजब तरीका इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है।
Read More-रोहित के बाद कौन बनेगा भारतीय टेस्ट टीम का फ्यूचर कैप्टन? चेतेश्वर पुजारा ने बताया नाम