Pakistan Viral Video: भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के अंदरूनी हालात क्या है। यह वीडियो उस समय वायरल हुआ जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में पाकिस्तान आर्मी और पुलिस के बीच जमकर झड़प देखने को मिल रही है।
पाकिस्तान आर्मी और पुलिस के बीच हुई झड़प
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस और सेना के बीच झड़प हो रही है। वीडियो में दिखता है कि जब सेना का काफिला एक पुलिस स्टेशन में दाखिल होना चाहता है, तो वहां तैनात पश्तून पुलिस अधिकारी उन्हें रोक देते हैं। बात इतनी बिगड़ जाती है कि एक पुलिस अफसर ने सैनिकों पर बंदूक तान दी। वीडियो में अफसर गुस्से में कहता है कि दिमाग खराब है? कश्मीर भेजो यहां क्यों आए हो? तुम्हारा जनरल भी आ जाए तो कुछ नहीं कर सकता उसे हम अपनी जूतो की नोक पर रखते हैं।” पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवात इलाके से सामने आया है। हालांकि UP Varta News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
“Dimag Kharab Hai. Udhar Kashmir Bejo. Idhar Kya Kar Rahe Ho”
Pakistan Army vs Pashtun Police face-off in Laki Marwat, KPK!
Now even Police is openly abusing and challenging Pakistani Army Generals.
Reputation of #CorruptPakArmy is deteriorating. pic.twitter.com/i8Pw0CPGnP
— ManhasAnupama (@manhas_anupama) April 30, 2025
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’पाकिस्तान अंदर से ही खोखला है इससे क्या जंग करें वही दूसरे यूजर ने लिखा,’सेना और पुलिस का आमना सामना कोई खास बात नहीं है पाकिस्तान में।’ वही एक अन्य यूजर ने लिखा,’यह खुद आपस में लड़कर खत्म हो जाएंगे।’
Read More-अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर ट्रोल हुए विराट कोहली, अब देनी पड़ी सफाई