Gautam Gambhir: आज इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है जहां पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बने हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कई सवालों के जवाब दिए हैं जहां पर उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से सन में आज के सवाल पर भी खुलकर जवाब दिया है।
रोहित-विराट वनडे से भी लेंगे संन्यास?
प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जब हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर सवाल किया गया जिसमें गौतम गंभीर से पूछा गया कि रोहित शर्मा विराट कोहली साल 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा “हमें अभी टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो खुद एक बड़ा टूर्नामेंट है। यह वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च में भारत में होने वाला है। इसलिए इंग्लैंड टूर के बाद हमारा पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर होगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद साल 2027 वर्ल्ड कप (नवंबर-दिसंबर का समय) अभी से करीब ढाई साल दूर है। मैंने एक चीज पहले भी कही है, अगर आप अच्छा करते रहेंगे तो उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है।”
टेस्ट और t20 से ले चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने t20 विश्व कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट को अल विदा कह दिया था। इसके बाद हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम से टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया अब रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में बहुत ही धमाकेदार रिकॉर्ड रहा है विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।