Ind vs Wi: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने काफी लंबे समय से विदेश में कोई भी शतक नहीं लगाया था। जिसके बाद विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने इस इंतजार को खत्म कर दिया है और शानदार शतक लगाया है। लेकिन शतक लगाने के बाद विराट कोहली रन आउट का शिकार हो गए हैं। रन आउट होने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर मायूसी देखी गई है और वह ना खुश नजर आए हैं इस दौरान विराट कोहली ने मैदान पर बल्ला भी पटकते हुए दिखाई दिए हैं।
विराट कोहली हुए रन आउट
आपको बता दें कि टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उस दौरान नॉन स्ट्राइक पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा खड़े थे। विराट कोहली ने 99 वे ओवर की दूसरी गेंद पर एक शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े। लेकिन इस दौरान रविंद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच थोड़ा कंफ्यूजन हो गया। जिस कारण विराट कोहली कुछ धीमा हो गया और फिर दौड़ पड़े। लेकिन वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ गेंद को डायरेक्ट स्टंप मार देते हैं और विराट कोहली रन आउट हो जाते हैं।
Everyone knows that there is no better captain in Test matches than #ViratKohli The way he took the decision to leave the captaincy surprised everyone.Even today the day was not good for him. Hope Virat gets back in his rhythm.#IndvsNZtest#INDvsNZTestSeries pic.twitter.com/X9F9dTCjUC
— Mrityunjai Pratap Singh Rajput (@singhmrityunja9) December 3, 2021
आउट होने के बाद निराश हुए विराट कोहली
इस वायरल वीडियो में रन आउट होने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर निराशा साथ देखी जा सकती है। विराट कोहली मैदान पर बाहर निकलते समय गुस्से में अपना बैट भी पटकते हैं। रन आउट होने के कारण विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन पर आउट हो गए और वह लंबी पारी खेलने में चुक जाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली अपना 500वा इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।
Read More-Virat Kohli ने शतक लगाकर जीता क्रिकेट के भगवान का दिल! सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट