Pinky Parekh: टेलीविजन पर एक से बढ़कर एक धार्मिक शो आते रहते हैं। काफी सालों पहले रामानंद सागर की रामायण ने टेलीविजन पर लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया था। रामायण के अलावा रामानंद सागर का टीवी शो ‘श्रीकृष्णा’ भी काफी चर्चा में रहा है। 1990 में इस सीरियल ने एक खास ही पहचान बनाई थी लोग इस सीरियल में कृष्ण और रुक्मणी के रोल को काफी पसंद करते थे। रुक्मणी का किरदार पिंकी पारेख ने निभाया था। पिंकी पारेख ने रुक्मणी के अलावा कई मशहूर टीवी शो में अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं।
4 किरदारों में नजर आई थी पिंकी पारेख
आपको बता दें पिंकी पारेख ने श्री कृष्णा सीरियल में चार किरदार निभाए थे। इनमें वह बलिया भगवान विष्णु की पत्नी मां लक्ष्मी के रूप में नजर आए इतना ही नहीं उन्होंने धरतीलोक पर श्री कृष्ण के साथ रुक्मणी का किरदार निभाया। वही
View this post on Instagram
श्री कृष्ण सीरियल में पिंकी पारेख ने लक्ष्मी के साथ-साथ यमुना और अष्ट भुजा धारी देवी मां दुर्गा का भी किरदार निभाया। 29 साल बाद पिंकी पारेख का लुक काफी बदल चुका है। पिंकी पारेख की तस्वीरें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि यह वही श्री कृष्णा की रुक्मणी है।
एक्टिंग से दूर बच्चों की परवरिश पर दे रही ध्यान
View this post on Instagram
पिंकी पारेख ने एक्टिंग से मुख मोड़ लिया और अपने परिवार और बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही है । पिंकी पारेख गुजराती फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। पिंकी पारेख गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। एक्टिंग छोड़ने के बाद अब यह
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया करती हैं हालांकि इनका लुक भले ही बदल गया हो लेकिन के चेहरे की मुस्कान अभी भी वही है।
Read More-Shehnaz Gill के साथ अफेयर की खबरों पर राघव जुयाल ने तोड़ी चुप्पी कहा-‘मैंने शादी कर ली है…’