Team India: बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान आयरलैंड दौरे के लिए कर दिया है। आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आई डोंट वरी पर टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है और कई युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका मिला है तो कई अन्य खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन इसी बीच एक बार फिर से भारतीय टीम के एक खतरनाक खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया है। जिस कारण यह खिलाड़ी अब संयास लेने को मजबूर हो गया है।
भुवनेश्वर कुमार को नहीं मिला आयरलैंड दौरे पर मौका
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया है। भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच और वेस्टइंडीज दौरे पर बाहर रहे थे। जिसके बाद फैंस अनुमान लगा रहे थे कि भुवनेश्वर कुमार की वापसी आयरलैंड दौरे पर होगी।
सन्यास की उड़ रहे अफवाहें?
भारतीय टीम के खतरनाक खिलाड़ी भुनेश्वर कुमार इस समय सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। ताकि भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम के बायो से क्रिकेटर शब्द हटा दिया है और इंडियन क्रिकेटर की जगह सिर्फ इंडियन लिखा है। जिस कारण अध्ययन से अंदाजा लगा रहे हैं कि भुनेश्वर कुमार संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Read More-वेस्टइंडीज दौरे के बीच भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, यह तेज गेंदबाज हुआ पूरी तरह से फिट