IPL 2025: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर के कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की टॉप 4 टीम में शामिल है। आईपीएल 2025 के बीच पंजाब को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पंजाब टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिसके बाद पंजाब किंग्स ने ग्लेन के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
आईपीएल 2025 से बाहर हुए मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन आईपीएल के बीच ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए जिस कारण उन्हें अब आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया है जिस कारण ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल आगामी मैच में पंजाब के लिए नहीं खेल सकेंगे। पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल ओवेन को शामिल किया है।
मैक्सवेल के लिए अच्छा नहीं रहा आईपीएल 2025 का सीजन
आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ में खरीदा था। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में नाकाम रहे आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब के लिए 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 48 रन ही बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी ग्लेन मैक्सवेल को सिर्फ चार विकेट मिले हैं।
Read More-RCB vs CSK नहीं बल्कि मुंबई और चेन्नई के बीच होती है टक्कर, अंबाती रायडू ने दिया बड़ा बयान