Team India Head Coach: गौतम गंभीर से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे लेकिन राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भारतीय क्रिकेट टीम के T20 विश्व कप 2024 के विनर बनने के साथ पूरा हो गया था इसके बाद बीसीसीआई में राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है और इस समय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर है हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की है।
टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहते हैं सौरभ गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से हाल ही में कई सवाल किए गए जहां पर सौरव गांगुली से पूछा गया कि वह राजनीति में आना चाहते हैं तो इससे सौरव गांगुली ने साफ इनकार कर दिया। लेकिन जब सौरभ गांगुली से पूछा गया कि वह टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहेंगे तब इस पर सौरव गांगुली ने कहा “मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है, क्योंकि मैं अलग अलग भूमिकाओं में रहा हूं। मैंने 2013 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना छोड़ा और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया। देखते हैं कि आगे क्या होता है। मैं अभी 50 (सही उम्र 53) साल का ही हूं। देखते हैं कि क्या होता है। मुझे कोच बनने से ऐतराज नहीं है। देखते हैं।”
दिग्गज क्रिकेटर रहे सौरव गांगुली
सौरभ गांगुली को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है सौरव गांगुली काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान भी रहे हैं। सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें गांगुली ने 7212 रन बनाए थे। इसके अलावा सौरभ गांगुली 311 वनडे मैच की भारतीय टीम के लिए खेले हैं जिसमें गांगुली ने 11363 रन बनाए।