महिला वर्ल्ड कप का फाइनल अब कुछ ही घंटों दूर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला ये मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी का नहीं, बल्कि गौरव की लड़ाई भी है. दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी इस बार एक-दूसरे से हिसाब चुकाने के मूड में हैं. अगर पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो भारत थोड़ी बढ़त जरूर रखता है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को कई बार परेशान किया है.
स्मृति मंधाना बनाम मैरिजेन काप – आंकड़ों की चौंकाने वाली कहानी
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड मैरिजेन काप के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है. वनडे में उन्होंने काप की 116 गेंदों पर 72 रन बनाए हैं, लेकिन काप ने उन्हें तीन बार आउट भी किया है. वहीं मलाबा के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन औसत रहा है — 81 गेंदों पर 67 रन और तीन बार आउट. यानी फाइनल में मंधाना की परीक्षा तय है.
हरमनप्रीत का पुराना डर – काप के सामने ढेर बार हुईं आउट
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 89 रन ठोके थे, लेकिन काप के सामने उनका बल्ला अक्सर शांत रहा है. काप ने उन्हें अब तक 80 गेंदों में चार बार आउट किया है. हालांकि, हरमन की फॉर्म इस वक्त शानदार है और वो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बेकरार दिख रही हैं.
जेमिमा बनाम काप – आंकड़े बताते हैं मुश्किल जंग
फाइनल में सबकी नजरें जेमिमा रोड्रिग्स पर भी होंगी, जिन्होंने सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की यादगार पारी खेली थी. लेकिन साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर काप के खिलाफ जेमिमा का रिकॉर्ड सबसे कमजोर है. 14 गेंदों में सिर्फ चार रन और दो बार आउट होना बताता है कि ये मुकाबला उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.
कौन बनेगा चैंपियन?
आंकड़े भले ही भारत के खिलाफ कुछ बातें कह रहे हों, लेकिन मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों के पास बड़ा मौका है—इतिहास को पलटने का.
Read More-स्टूडियो में बंधक बनाए गए 22 बच्चे, आरोपी बोला-‘मैं आतंकी नहीं हूं’
