Home खेल पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और लाबुशेन को दिया वापसी का मंत्र, कोहली...

पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और लाबुशेन को दिया वापसी का मंत्र, कोहली से ये सीखने की दिए सलाह

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को वापसी को लेकर सलाह दी है जहां पर उन्होंने विराट कोहली का भी नाम लिया है।

0
ind vs aus

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसका फायदा टीम इंडिया को हुआ और भारतीय टीम ने 295 रनों से विशाल जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही टेस्ट मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को वापसी को लेकर सलाह दी है जहां पर उन्होंने विराट कोहली का भी नाम लिया है।

रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खराब फार्म में चल रहे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को लेकर बड़ा बयान दिया है जहां पर उन्होंने कहा “पर्थ में सभी बल्लेबाजों में से मार्नस सबसे अधिक जूझते हुए नजर आए. यह सही है कि विकेट मुश्किल था और भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें इसे बदलने का तरीका ढूंढना होगा। विराट ने अपने खेल पर भरोसा किया और वह पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में अलग खिलाड़ी की तरह नजर आए। उन्होंने विरोधी टीम से लड़ने के बजाय अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान केंद्रित किया। मार्नस और स्मिथ को यही करने की जरूरत है। अपना रास्ता खोजें और मजबूत इरादे दिखाएं।”

कोहली ने जड़ा था शतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट क्रिकेट में अपने फार्म को लेकर जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी विराट कोहली सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे थे। लेकिन अगली ही पारी में विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इसी के साथ एक बार फिर से विराट कोहली अपनी शानदार लय में वापस आ चुके।

Read More-केन विलियम्सन ने टेस्ट में पूरे किए 9 हजार रन, दिग्गजों की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

Exit mobile version