Ind vs Pak: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। जिस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में ही होता है। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती है तब पूरी दुनिया की निगाह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबला पर होती हैं एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का आमना सामना चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाला है। चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की डेट पर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस दिन होगा मैच
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को ऑफिशियल तौर पर बता दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच में मुकाबला दुबई में आयोजित होगा जिसके लिए पाकिस्तान सहमत हो चुका है हालांकि अभी तक आईसीसी के तरफ से आधिकारिक जानकारी देनी बाकी है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के 23 फरवरी के होने की संभावना सर्वाधिक है।
हाइब्रिड मॉडल पर राजी पीसीबी
भारतीय टीम पाकिस्तान जाने को किसी भी हाल में तैयार नहीं है जिस कारण अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर करने को राजी हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में खेल सकती है। पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई और श्रीलंका का ऑप्शन था जहां पर पाकिस्तान ने दुबई का चयन किया है।
Read More-मेलबर्न में इतिहास रचेंगे जसप्रीत बुमराह, तोड़ देंगे कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड