Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया था जिसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया है। नीतीश कुमार रेड्डी के शतक लगाने के बाद उनके पिता टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मिले हैं। सुनील गावस्कर से मिलने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के पिता भावुक को गए ।
भावुक हुए नीतीश कुमार रेड्डी के पिता
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाया जिसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी के माता-पिता ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात की है। सुनील गावस्कर से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के पिता भावुक हो गए और उन्होंने सुनील गावस्कर के पर भी छुए। इस दौरान हितेश कुमार रेड्डी के पिता की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने सुनील गावस्कर को नीतीश रेड्डी के करियर को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
Nitish Kumar Reddy’s family meet the great Sunil Gavaskar @abcsport #AUSvIND pic.twitter.com/hUBOghxM2e
— Ben Cameron (@BenCameron23) December 29, 2024
क्या बोले सुनील गावस्कर?
नीतीश कुमार रेड्डी के पिता से मिलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है सुनील गावस्कर ने कहा “हम जानते हैं कि उन्होंने कितना त्याग किया है। उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। आपकी वजह से मैं रो रहा हूं। आपकी वजह से भारत को हीरा मिला है, भारतीय क्रिकेट को हीरा मिला है।”
