Team India: t20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। T20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था जिसमें साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराकर भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। T20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। जिनकी खुशी में अर्शदीप सिंह के साथ विराट कोहली ने जमकर भांगड़ा किया है।
अर्शदीप के साथ नाचे कोहली
आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अर्शदीप सिंह और विराट कोहली बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं इस दौरान अर्शदीप सिंह और विराट कोहली भांगड़े पर जोरदार डांस कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह और और विराट कोहली के साथ इस दौरान टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कोहली
T20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चल रहा था लेकिन फाइनल मुकाबले में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए मैच विनर बने हैं। T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 59 गेंद में 76 रन के शानदार पारी के लिए है। इस पारी के दौरान विराट कोहली के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले हैं। जिस कारण विराट कोहली को T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
Read More-राहुल द्रविड़ को मिली यादगार विदाई, हेड कोच के आखिरी मैच में खिलाड़ियों ने यूं दिखाया सम्मान