Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की जिंदगी पिछले कुछ समय से लगातार मुश्किलों में घिरी हुई रही है। बीते समय में हार्दिक पांड्या की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बहुत ही खराब दौर से गुजरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी के साथ तलाक हो गया है। नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या अपने बेटे से मिले हैं जिसके बाद हार्दिक पांड्या के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली है।
बेटे से मिले हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक पांड्या को उनके बेटे अगस्त्य के साथ देखा जा सकता है। हार्दिक पांड्या के बेटे के साथ उनके भाई कुणाल पांड्या भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में तस्वीर शेयर की है। जिसमें हार्दिक पांड्या की गोद में उनके बेटे को बैठे हुए देखा जा सकता है और हार्दिक पांड्या बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। बेटे के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा “खुशियां ”
View this post on Instagram
हार्दिक और नताशा का हो चुका तलाक
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ महीने बाद ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था फिर नताशा और हार्दिक ने 14 फरवरी साल 2023 को हिंदू रीति रिवाज से भी शादी रचाई थी लेकिन साल 2024 में अचानक इन दोनों के रिश्ते खराब हो गए और हार्दिक पांड्या और नताशा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया।
Read More-सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बनेंगे ऋषभ पंत, इस दिग्गज की भविष्यवाणी
