Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। पिछले 17 महीने से विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी शतक नहीं आया था जिस कारण सोशल मीडिया पर विराट कोहली को का ट्रोल किया जा रहा था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद बल्लेबाज विराट कोहली को निशाने पर लिया जा रहा था लेकिन अगली ही पारी में विराट कोहली ने शतक लगाकर शानदार वापसी की है। इसके बाद विराट कोहली को लेकर पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दिया है।
कोहली को लेकर क्या बोले बुमराह
पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा “बेशक, मैं पहले ही कह चुका हूं कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है। वह अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह उनका चौथा या पांचवां दौरा है। इसलिए वो अपने क्रिकेट को किसी से भी अधिक जानते हैं। विशेष जीत, कप्तान के तौर पर पहली जीत। हम दबाव में थे और हमने अपना जज्बा दिखाया।”
17 महीने बाद जड़ा शतक
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी शानदार फार्म में वापसी कर ली है। क्योंकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है विराट कोहली के बल्ले से यह शतक टेस्ट क्रिकेट में 17 महीने बाद आया है लेकिन विराट कोहली कि इस पारी के बाद टीम इंडिया के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है क्योंकि विराट कोहली की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।
Read More-मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ का बेडरूम वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले-‘इन्हीं हरकतों के कारण…’