Barish Main Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश का मौसम आ गया और घर में सांप निकलना स्वाभाविक है। ज्यादातर अगर घर में पेड़ पौधे लगे होते हैं तो उनमें सांप बैठने की आशंका ज्यादा बनी रहती है।वहीं कुछ ऐसे पेड़ पौधे भी बताए गए हैं जिनका घर में लगाने से कभी भी आपके घर में सांप नहीं आएंगे। इन पौधों को लगाने से आपके घर के आसपास भी सांप नहीं भटकेंगे।
नागदौना का पौधा
नागदौना के पौधे को घर में लगाने से आपके घर में कभी भी सांप नहीं आएगा। बालकनी या मेन गेट के पास इस लगा दें यह पौधा सांपों को बिल्कुल भीपसंद नहीं है।
कैक्टस
कैक्टस के पौधे को बालकनी या खिड़की या खिड़की के अंदर भी लगाने से आपके घर में कभी भी सांप नहीं आएंगे। कांटेदार कैक्टस का पौधा सांप भगाने में बहुत ही मदद करता है।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट की नुकीली और लंबी पत्तियां सांपों को पसंद नहीं आती है। यह पौधा घर की डेकोरेशन के लिए भी बेहद अट्रैक्टिव होता है और साथी प्राकृतिक सुरक्षा कवच पर भी काम करता है।
गेंदे के फूल का पौधा
पीले- नारंगी फूल जहां घर की सुंदरता बढ़ाते हैं वही घर को सिक्योर भी रखते हैं इसे गार्डन, बालकनी या छत पर लगाया जा सकता है। गेंदे के फूल की तेज खुशबू भी सांपों को दूर रखती है।
Read More-क्या जैस्मिन भसीन ने कराई लिप्स सर्जरी? लोगों ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने खुद दिया करारा जवाब