Vastu Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। कहते हैं कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता है उसे घर में सुख शांति नहीं रहती है। कहते हैं कि घर के आंगन में तुलसी के पौधे का होना बहुत ही विशेष माना जाता है। रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करने से घर में सुख समृद्धि आती है। ऐसी भी मानता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु भी वास करते हैं। शास्त्रों में कहा गया कि भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है। इसीलिए तुलसी की पूजा के बिना भगवान विष्णु की भी पूजा अधूरी रहती है। हालांकि ज्योतिष शास्त्र में तुलसी की पूजा के कुछ नियम भी बताए गए हैं जो जरूर करनी चाहिए।
भूलकर भी नहीं करनी चाहिए तुलसी से जुड़ी ये गलती
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम समय नहीं देखते हैं और तुलसी की पत्तियां तोड़ने लगते हैं। आपको बता दे सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते भूल कर भी नहीं तोड़ने चाहिए। अगर आप तुलसी के पत्ते तोड़ते हैं तो पहले हाथ जोड़कर प्रणाम कर लें।
-कहते हैं कि तुलसी के पत्ते रविवार और चंद्र और सूर्य ग्रहण के दिन कभी भी नहीं तोड़ने चाहिए। इतना ही नहीं तुलसी तुलसी के पौधे पर कभी भी रविवार को जल अर्पित नहीं करना चाहिए और ना ही उसे छूना चाहिए।
-गलती से भी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। एकादशी के दिन बिना तुलसी के पूजा को पूरा नहीं माना जाता है। इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने के बजाय व्यक्ति एक दिन पहले तुलसी के पत्ते तोड़कर रख ले।
-एक बात याद रखें कि तुलसी के पत्ते को कभी भी नाखून के सहारे नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
Read More-लाल बाग राजा के दर्शन करने पहुंची परिणीति चोपड़ा, ट्रेडिशनल लुक में नजर आई एक्ट्रेस
