Team India: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के एक महीने बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेंगे। अगस्त में भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के एक खतरनाक गेंदबाज की वापसी हो सकती है।
इस गेंदबाज की होगी टीम इंडिया में वापसी
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर टीम इंडिया के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह कई महीनों बाद आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
ऐसा रहा है बुमराह का इंटरनेशनल करियर
अगर जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें बुमराह ने 128 विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की तरफ से 60 T20 मैच भी खेले हैं टी20 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 70 अपने नाम किए हैं। जसप्रीत बुमराह के वन डे करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से अभी तक 72 वन डे इंटरनेशनल मैचों में 121 विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है।