रेलवे स्टेशन परिसर में बना एक मसाज रूम इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है। यहां एक युवक ने मसाज ले रही महिला का चोरी-छिपे वीडियो बनाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि महिला अपने एक साथी के साथ उस सेंटर में रिलैक्सेशन के लिए गई थी। जैसे ही उसने युवक को फोन को अजीब एंगल से पकड़े देखा, उसे शक हुआ और उसने झट से उसे पकड़ लिया। जब महिला ने फोन चेक किया तो उसके होश उड़ गए — मोबाइल में उसके कुछ निजी पलों के क्लिप रिकॉर्ड मिल गए थे। इसके बाद महिला की आवाज गुस्से में कांप उठी और मौके पर ही युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
मौके पर लोगों ने किया नियम
महिला के साथी ने बिना देर किए आरोपी युवक को बाहर खींच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने भी हंगामा मचा दिया। मसाज रूम का स्टाफ बाहर भाग आया और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। महिला ने पुलिस को कॉल करने की बात कही, लेकिन इससे पहले ही मौजूद भीड़ ने आरोपी को सबक सिखा दिया। बताया जा रहा है कि युवक लगातार ‘माफी मांगने’ की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्से में लोग उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। किसी ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लगभग हर रेलवे स्टेशन का यही हाल है…गुंडागर्दी और मनचलो ने अपना जमावड़ा लगा लिया है….पुलिस भी इन लोगों से मिली हुई है… pic.twitter.com/H6piIZttGb
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) October 12, 2025
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर नेटिज़न्स ने इस हरकत को ‘बीमार मानसिकता’ करार दिया है। कुछ यूज़र्स ने लिखा कि सार्वजनिक जगहों या सर्विस पॉइंट्स पर इस तरह की घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल हैं। वहीं कई लोगों ने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई और इस तरह की हिम्मत न करे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
RAED MORE-एक इंस्टाग्राम पोस्ट का कितना चार्ज करते हैं किंग कोहली? कमाई इतनी कि बन जाएगा सपनों का महल
