UP News: इंटरनेशनल फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला पीछे नहीं हुआ था कि ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला के साथ भी ऐसी ही अभद्रता हुई. यह घटना अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस का है, जो कि बीते रविवार रात को महिला के साथ यह हरकत किसी यात्री ने नहीं बल्कि टीटी नहीं की, जिसको अरेस्ट कर लिया गया है.
महिला के साथ यह हरकत रात के समय हुई, जब टीटी ने उसके सिर पर पेशाब की, तो उसने शोर मचाना चालू कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोग तत्काल आए और उसको पकड़ लिया और अगली सुबह यानि सोमवार को लखनऊ के चारबाग जीआरपी के हवाले किया. ज्ञात हो कि टीटी उस वक्त नशे के हाल में था. यात्रा के दौरान टीटी का शराब के नशे में होना भी जांच का बहुत बड़ा विषय है. फिलहाल उसे जीआरपी ने अरेस्ट कर जेल भेजा है.
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित महिला अमृतसर की रहने वाली है, जोकि A1 कोच में सफर कर रही थी. महिला के साथ जब यह घटना हुई. उस समय रात के 12:00 बज रहे थे. टीटी की पहचान मुन्ना के रूप में हो गई है, जो कि बिहार का निवासी है. महिला के शोर मचाने पर मुन्ना को पकड़ा गया और आसपास के मौजूद यात्रियों ने उसकी खूब पिटाई भी की. महिला के पति ने जीआरपी को तहरीर दी है जिसके बाद में उसको जेल भेजा गया है .
इसे भी पढ़ें-Relationship Tips: पार्टनर से हो जाए अगर Fight तो न करें ऐसी हरकतें