- रैलियों पर कड़ाई से रोक लगे, चुनाव टाले जाएं : हाईकोर्ट
- इलेक्ट्रानिक माध्यम और समाचार पत्रों के माध्यम से ही हो चुनाव प्रचार
लखनऊ। देश में कोरोना के ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से बड़े आयोजनों पर रोक लगाने और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाने की सलाह दे दी है। इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी मोदी सरकार से एक दो महीने चुनाव टालने और प्रदेश में हो रही चुनावी जनसभाओं पर रोक लगाने की अपील की है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के साथ पांच राज्यों में फरवरी-मार्च महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अनुरोधपूर्वक कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में भारी भीड़ एकत्र कर रही हैं। प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त चुनावी रैलियों पर कड़ाई से रोक लगाएं। कोर्ट ने कहा है कि राजनीतिक पार्टियों से कहा जाए कि वे चुनाव प्रचार इलेक्ट्रानिक माध्यम और समाचार पत्रों के माध्यम से करें। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सियासी दलों ने चुनावी रैलियां और रथ यात्रा निकालकर माहौल बनाने में जुटे हैं। नेताओं की जनसभा में काफी भीड़ भी जुट रही है। अब उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कोराना की नई लहर का असर दिखने लगा है।
अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी भी संक्रमित
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव और बेटी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई हैं। अखिलेश यादव की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अखिलेश यादव तीन दिनों तक किसी रैली या कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। अखिलेश यादव के खुद को तीन दिनों के लिए अलग करने के फैसले का सबसे पहला असर अलीगढ़ इगलास में आयोजित संयुक्त रैली पर हुआ। आइसोलेशन के कारण उन्होंने वर्चुअल रैली को संबोधित किया।
चुनावी रैलियों में जुट रही भारी भीड़
विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रैलियां खूब हो रही हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और जयंत लगातार चुनावी जनसभाओं और रोड शो करके माहौल बनाने में जुटे हैं। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। पीएम मोदी और योगी लगातार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। बीजेपी छह जनआशीर्वाद यात्रा भी निकाल रही है। जनसभाओं में लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है जिसमें कोविड-19 नियम का कहीं कोई पालन कहीं नहीं हो रहा है। ऐसे में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव टालने का सुझाव दिया है और साथ ही चिंता भी जाहिर की है।
यह भी पढ़ेंः–UP विधानसभा चुनाव : 10 दिनों में सात बार अमित शाह का दौरा, अयोध्या से गोरखपुर तक यह है तैयारी