Varanasi News: आजकल लोगों पर रील बनाने का इस कदर खुमार चढ़ गया है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादाएं भी लोग तोड़ते नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी कोतवाल मंदिर से सामने आया है जहां पर काशी कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर के गर्भगृह में एक महिला ने के काटा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को देखकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और एक्शन लेने की मांग कर डाली है।
महंत को नोटिस जारी करने की हो रही तैयारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में महिला गर्भगृह के अंदर केक काटती हुई नजर आ रही है। वाराणसी के काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर का 39 सेकंड का यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। अब इस मामले पर सनातन संस्कृति से जुड़े संगठन काशी विद्वत परिषद ने नाराजगी जाहिर की और स्पष्ट किया कि बहुत जल्द मंदिर में इस दौरान मौजूद रहे पुजारी को भी नोटिस भेजी जाएगी।
काशी कोतवाल मंदिर के गर्भगृह में महिला के केक काटने का VDO हुआ वायरल – @ABPNews @abplive @AbpGanga pic.twitter.com/uRzpfih1HH
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) November 30, 2024
फोटो खींचने पर भी लगाना चाहिए बैन
वही इस वीडियो के सामने आने के बाद काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में तस्वीर और फोटो लेने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की भी मांग की जा रही है। मंदिर परिसर के बाद अब लोग सीधा पवित्र गर्भगृह में प्रवेश करके उसकी तस्वीर और वीडियो को वायरल कर रहे हैं। निश्चित ही ऐसे लोगों पर न सिर्फ मंदिर प्रशासन धार्मिक संगठनों को बल्कि दर्शन पूजन के दौरान मौजूद श्रद्धालुओं को भी आपत्ति जतानी चाहिए। कहां गया कि किसी भी हाल में मंदिर परिसर अथवा धार्मिक स्थल पर ऐसे कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read More-‘घर पर बुलाया और बिना कपड़े के…’ इस एक्टर पर युवती ने लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप