Home उत्तर प्रदेश पलक झपकते ही खत्म हो गई कई जिंदगियां,सीतापुर से पूर्णागिरि जा रही...

पलक झपकते ही खत्म हो गई कई जिंदगियां,सीतापुर से पूर्णागिरि जा रही बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट

इस बस में तकरीबन 80 लोग मौजूद थे। यह हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों के कलेजा कांप गया। हादसा शनिवार रात 11 बजे के करीब हुआ है आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

0
Sitapur Accident News

Sitapur Accident News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरि के दर्शन करने जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट हो गया। पूर्णागिरि जा रही बस को डंपर ने टक्कर मार दी है। टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर पलट गया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बस में तकरीबन 80 लोग मौजूद थे। यह हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों के कलेजा कांप गया। हादसा शनिवार रात 11 बजे के करीब हुआ है आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

हादसे के बाद मच गई चीख पुकार

बताया जा रहा है कि कल 25 मई को सीतापुर के गांव बड़ाजटहा के रहने वाले लोग मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए निकल पड़े। रात 11:00 बजे बस ऋषि ढाबे के सामने सड़क किनारे खड़ी कर दी गई और वहां पर लोग खाना पीना करने लगे। कुछ लोग खाना खा रहे और कुछ लोग बस में बैठे थे। तभी एक गिट्टी से भरा एक अनियंत्रित ट्रक बस के ऊपर पलट गया। इस सड़क हादसे में सवार में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना मिलते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ही। मौजूद लोग और गांव के लोगों ने घायलों को निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाए ओवरलोड डंपर को हटाने के लिए पहले एक ट्रेन मंगवाई गई जब डंपर नहीं जाता तो तुरंत ही दूसरी कैन मंगवाई गई। बस में भरी गिट्टी निकाली गई और नीचे दबे लोगों को बाहर निकल गया।

बहुत तेज थी डंपर की स्पीड

प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार ने बताया कि डंपर को देखकर ऐसा लगा जैसे ट्रेन आ रही है उसकी स्पीड बहुत तेज थी डंपर ने सीधे बस को टक्कर मारी बस के आगे जो लोग खड़े थे और जो पीछे थे वह तो बचे ही नहीं। बस में महिलाएं और बच्चे ज्यादा शामिल थे। कई लोग टायर के नीचे दबे थे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें पलक झपकते ही इतना बड़ा हादसा हो गया। वही इस घटना पर डीएम ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की सुबह इलाज के दौरान मौत हुई है। सभी लोग सीतापुर से पूर्णागिरि जा रहे थे।

Read More-राजकोट के ‘अग्निकांड’ में पलक झपकते ही बच्चों समेत जिंदा जल गए 24 लोग, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Exit mobile version