अमेठी में भाई दूज के पावन अवसर पर एक ऐसा कत्ल हुआ जिसने इलाके में सनसनी मचा दी। 56 वर्षीय निर्मल कश्यप काम से घर लौट रहे थे कि अचानक उनके रास्ते में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे कोई बाहरी दुश्मन नहीं बल्कि निर्मल कश्यप की ही बहन और उसके भतीजे का हाथ था।
भाई दूज पर बदले की साजिश, बहन और भतीजे ने रची हत्या की योजना
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बुजुर्ग की बहन ने अपने मुंहफट भतीजे के साथ मिलकर भाई की हत्या की साजिश रची। जानकारी के अनुसार, बहन ने पहले से ही अपनी योजना तैयार कर रखी थी और मौके पर तीन बदमाशों को भी मदद के लिए बुला लिया। घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस के पास हुई, जहां निर्मल कश्यप साइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। निर्मम हत्या की यह घटना इलाके में खौफ फैलाने के लिए काफी है, क्योंकि परिवार के अंदरूनी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद अमेठी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मुख्य आरोपी भाई की बहन और उसका भतीजा शामिल है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे। इस घटना ने न केवल इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि परिवार के अंदरूनी रिश्तों की जटिलता को भी उजागर किया है।
