Home उत्तर प्रदेश UP: महिला के पैरों में लिपटा जहरीला सांप, तो किया ऐसा काम...

UP: महिला के पैरों में लिपटा जहरीला सांप, तो किया ऐसा काम सुनकर नहीं होगा यकीन

महोबा जिले के देहरा गांव में अपने दो बच्चों के साथ सो रही मिथिलेश यादव सुबह जब सो कर उठी तो उन्हें महसूस हुआ कि उनके पैरों में कोबरा सांप लिपटा हुआ है। इसके बाद वह काफी डर गई और उन्होंने भगवान को याद करते हुए उसके आगे हाथ जोडे।

0
king kobra

UP News: यूपी के महोबा जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला के पैरों में किंग कोबरा लिपट गया और महिला ने कुछ ऐसा काम किया जिससे वह बाल -बाल बच गई। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के देहरा गांव में अपने दो बच्चों के साथ सो रही मिथिलेश यादव सुबह जब सो कर उठी तो उन्हें महसूस हुआ कि उनके पैरों में कोबरा सांप लिपटा हुआ है। इसके बाद वह काफी डर गई और उन्होंने भगवान को याद करते हुए उसके आगे हाथ जोडे।

ऐसे बचाई अपनी जान

मिथिलेश यादव ने बताया कि, सुबह जब मेरी आंख खुली तो मुझे महसूस हुआ कि एक सांप मेरे पैर में लिपटा हुआ है मेरे दो बच्चे भी मेरे साथ थे। मैं सांप को देखकर डर गई मैंने मेरी मां से कहा कि बच्चों को वहां से ले जाएं। फिर मुझे उसे वक्त सिर्फ भगवान याद आने लगे उसके बाद मैं भगवान शिव को याद करते हुए सांप से कहा कि वह जैसे आए वैसे ही बिना उसे कोई नुकसान पहुंचा वहां से चले जाएं।’

मिथिलेश ने बचने की छोड़ दी थी उम्मीद

उसके बाद मिथिलेश ने बताया कि मैं बचने की उम्मीद छोड़ दी थी मुझे उसे वक्त सिर्फ अपने बच्चों की याद आ रही थी कि मेरे ना रहने के बाद मेरे बच्चों का क्या होगा मैं भगवान से प्रार्थना करने लगे मेरा परिवार भी भगवान से प्रार्थना करने लगा उसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को बुलाया पुलिस वहां पर आई लेकिन कुछ भी समझ नहीं पाई फिर पुलिस ने सपेरे को बुलाया लेकिन तब तक सांप ने मुझे छोड़ दिया और फिर सपेरे ने उसको पकड़ लिया।

Read More-हेमा मालिनी ने Gadar 2 पर दिया अपना रिएक्शन, सनी देओल के लिए कहीं ये बड़ी बात

Exit mobile version