Home उत्तर प्रदेश बहराइच में भड़की हिंसा के बीच बंद हुआ इंटरनेट, प्रियंका गांधी बोली-...

बहराइच में भड़की हिंसा के बीच बंद हुआ इंटरनेट, प्रियंका गांधी बोली- सख्त एक्शन ले सरकार

बहराइच जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बहराइच के डीएम मेनका रानी सड़क पर उतर कर खुद कमान संभालती हुई नजर आई हैं। वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।

0
Bahraich News:

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में विसर्जन के दौरान हुई हिंसा से इलाके में तनाव बढ़ गया है। लाठी-डंडे और तलवार से साथ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वही इस बवाल को शांत करने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। लगातार डीजीपी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। बहराइच जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बहराइच के डीएम मेनका रानी सड़क पर उतर कर खुद कमान संभालती हुई नजर आई हैं। वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।

प्रियंका गांधी ने की सख्त एक्शन लेने की मांग

वही इस घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि,”बहराइच में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।”

पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बहराइच में भर्ती हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हैं लोगों से अपील की है कि,”उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूँ।”

Read More-बाबा सिद्दीकी के जनाजे को देख बिलख-बिलख कर रोया बेटा, राजकीय सम्मान के साथ दी गई आखिरी विदाई

Exit mobile version