UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था जिसकी वजह से घर में आए दिन कलह बनी रहती थी। जिस दिन आत्महत्या की उसे दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। मृतक के आठ वर्ष का पुत्र और 6 वर्ष की पुत्री भी है।
पति -पत्नी के बीच होता था विवाद
दरअसल यह घटना पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नखरा गांव की है। जहां 30 वर्षीय दीपू अहिरवार का अपनी पत्नी निखिलेश से आए दिन विवाद होता रहता था। चार दिन पूर्व पति पत्नी के बीच घरेलू कलह के चलते विवाद हुआ था जिससे पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ में के हमीरपुर जनपद के नौरंगा गांव चली गई थी। बीते रोज दीपू दोनों बच्चों को ननिहाल में छोड़कर अपनी पत्नी को घर ले आया था। बताया जाता है कि आज फिर से दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। पति-पत्नी के बीच हुई कहा सुनी पर दीपू ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था।
‘तुझे सफेद साड़ी पहनाकर ही मानूंगा’
मोबाइल तोड़ने के बाद दीपू ने अपनी मोटरसाइकिल को भी जला दिया था। पत्नी ने रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन दीपू गुस्से में तोड़फोड़ करने लगा। इतना ही नहीं गुस्से में उसने अपनी पत्नी से कहा कि,’मैं तुझे सफेद साड़ी पहनाकर ही मानूंगा।’ यह कहते ही दीपू ने अपने जेब से अवैध तमंचे को निकाला और खुद को गोली मार ली। गली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हो गए मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस मामले पर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि अभी किसी प्रकार की कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।
Read More-समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर पर भूत प्रेत का साया! बुलाया गया तांत्रिक और फिर…