Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक अनोखी शादी हुई है। जिसमें एक लड़की प्यार में दीवानी होकर इस्लाम छोड़ दिया और हिंदू धर्म अपनाकर शादी कर ली। कौशांबी की शबाना को बबलू नाम के लड़के से प्यार हो गया और प्यार में दीवानी शबाना ने मजहब की दीवार को तोड़कर मंदिर में बबलू के साथ शादी रचा ली। जानकारी के अनुसार शबाना और बबलू एक दूसरे को पिछले 4 सालों से जानते थे। जब इस बात की भनक शबाना के परिजनों को लगी तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया। लेकिन सब आना फिर भी नहीं मानी और उन्होंने मंदिर में जाकर हिंदू धर्म अपना लिया और शादी कर ली।
4 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
यह मामला करारी कोतवाली के थाना अलावलपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां के रहने वाले निवासी बबलू प्रयागराज में एक ईट भट्ठा पर काम कर। इसी ईट भट्ठे पर महोबा जिले के पाठा रोड की शबाना भी अपने भाई- भाभी के साथ काम करती थी। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और परिजनों के मना करने के बावजूद भी शबाना नहीं मानी। शबाना ने परिजनों से साफ कह दिया कि वह शादी बबलू से ही करेंगी। शनिवार की दोपहर को शबाना मंदिर पहुंचकर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और बबलू से शादी कर ली।
मैंने अपनी मर्जी से की है शादी
शबाना बनी रजनी ने बताया कि मैंने अपनी शादी मर्जी से की है। मैंने इस्लाम धर्म मर्जी से छोड़ा है। हमारी शादी से हमारे माता-पिता भी काफी खुश हैं। पहले मेरा नाम शबाना था अब मेरा नाम रजनी हो गया है। वही शबाना और बबलू के परिजन ने भी इस शादी को अपना लिया है।
Read More-लड़की ने केदारनाथ मंदिर के सामने लड़के से किया प्यार का इजहार, वीडियो हो रहा वायरल