Home उत्तर प्रदेश 250 ग्राम छिले हुए आलू चोरी होने पर शराबी ने बुला ली...

250 ग्राम छिले हुए आलू चोरी होने पर शराबी ने बुला ली पुलिस, चोर को पकड़ने की करने लगा जिद

दिवाली की रात हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने यूपी -112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कि उनके घर से 250 ग्राम आलू चोरी हो गए।

0
Hardoi News

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शराबी ने 250 ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुला ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में शराबी कुछ ऐसा पुलिस वालों से कहता हुआ नजर आ रहा है जिसे सुनकर लोगों की हंसी छूट रही है।

एक पव्वा आलू चोरी होने पर युवक ने बुलाई पुलिस

दिवाली की रात हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने यूपी -112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कि उनके घर से 250 ग्राम आलू चोरी हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जानने की कोशिश की आलू किसने चुराया। विजय ने बताया कि वह आलू रखकर बाहर गए थे, सोच रखा था कि लौट कर पकाएंगे लेकिन लौटे तो आलू गायब थे। जब पुलिस ने आलू की मात्रा पूछी तो विजय ने बताया कि केवल 250 ग्राम आलू चोरी हुआ है। उसके बाद सिपाहियों ने मामले को हल्का करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

शराब के बारे में पूछने पर दिया ऐसा जवाब

इस वीडियो में पुलिसकर्मी शराबी विजय से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या उसने शराब पी रखी है। इस पर विजय ने कहा हम मेहनत करते हैं, शाम को एक पव्वा पीते हैं। लेकिन बाद शराब की नहीं आलू की है आप आलू ढूंढिए, इसीलिए पुलिस को बुलाया है। वहीं पुलिस ने भी आश्वासन दिया कि वह चोर को पकड़ लेंगे। वही शिकायत करने वाले विजय को भी पुलिस पर भरोसा जताया है।

Read More-मुंबई टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहा है जसप्रीत बुमराह? BCCI ने बताई वजह

Exit mobile version