Sunday, October 13, 2024

राधाष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालियों की बरसाना में हुई मौत, दम घुटने की जताई जा रही आशंका

Barsana News: राधाष्टमी पर मथुरा के बरसाना में दर्शन करने पहुंचे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना में तीन श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। भीड़-भाड़ से दम घुटने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हर साल राधा अष्टमी पर मंदिर में भव्य कार्यक्रम होता है लोग दूर-दूर से राधा रानी के दर्शन करने आते हैं काफी भीड़ होती है। इससे 1 साल पहले बांके बिहारी पर मंगला आरती के दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

बरसाना में धूमधाम से मनाई जा रही राधाष्टमी

आज पूरे देश में राधा अष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है मथुरा से लेकर बरसाना में भी राधा रानी के मंदिर को सजाया गया है। राधा रानी के जन्मोत्सव के मौके पर मथुरा- वृंदावन और बरसाना में भक्त खुशी से झूम रहे हैं। आज सुबह 4:00 बजे राधा रानी ने बरसाना में जन्म लिया था। आज बरसाने में श्रद्धालुओं के लिए नजारा देखने वाला है। कान्हा की नगरी को भी पूरे धूमधाम से सजाया गया है।

राधा रानी के लिए तैयार की गई बेहद सुंदर पोशाक

राधाष्टमी के मौके पर राधा रानी के लिए बेहद खास पोशाक तैयार की गई है। यह पोशाक इस बार एक लाख में तैयार हुई है।ब्रज के कारीगरों द्वारा या पोशाक 15 दिन की मेहनत कर तैयार की गई थी।

Read More-पति के सामने पत्नी का किया गैंगरेप, आहत होकर दंपति ने जहर खा कर दी जान, रिकॉर्ड वीडियो से हुआ खुलासा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles