बीते दिनों अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम हत्या कर दी गई. अब इस मामले को आगे बढ़ाते हुए अतीक अहमद और अशरफ के वकील विजय मिश्रा को यूपी में प्रयागराज पुलिस ने एसटीएफ की सहायता से गिरफ्तार किया. इस आशय की पुष्टि खुद पुलिस ने की है. पुलिस ने एक बयान जारी किया, जिसमें बोला गया है कि विजय मिश्रा को उमेश पाल हत्याकांड मामले में अरेस्ट कर लिया गया है.
खान सौलत हनीफ के बयान पर कार्यवाई
खबरों के अनुसार एक बयान में बताया गया है कि यूपी पुलिस ने बोला है अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने एसटीएफ की सहायता से उमेश पाल हत्याकांड में से गिरफ्तार किया. विजय मिश्रा को खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल के आधार पर अरेस्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ हंगामा, भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर