Home उत्तर प्रदेश कानपुर कानपुर टेस्ट में हुई मारपीट, बांग्लादेशी फैन को अस्पताल में करना पड़ा...

कानपुर टेस्ट में हुई मारपीट, बांग्लादेशी फैन को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

कानपुर में भारत और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही बवाल हो गया है और बांग्लादेशी फैंस के साथ मारपीट की गई है जिसके बाद बांग्लादेशी फैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
kanpur news

Ind vs Ban 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कानपुर के ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को दी है जिस कारण दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भारतीय फैंस और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फैंस भी पहुंचे हैं। लेकिन कानपुर में भारत और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही बवाल हो गया है और बांग्लादेशी फैंस के साथ मारपीट की गई है जिसके बाद बांग्लादेशी फैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांग्लादेशी फैंस के साथ हुई मारपीट

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच आज 27 सितंबर से शुरू हो चुका है। कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को सुपर फैन बॉबी नाम का एक युवक देखने पहुंचा था। इस फैन ने बाघ की तरह कपड़े पहन रखे थे। लेकिन इस बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट की गई है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बांग्लादेशी फैन काफी दर्द में नजर आ रहा है। वह इशारों में बता रहा है कि उसके पेट पर घूंसा मारा गया है। वह ठीक से कुर्सी पर भी नहीं बैठ पा रहा है। बताया जा रहा है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मारपीट किस वजह से हुई इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बांग्लादेश के पास सीरीज बचाने का मौका

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन किया था जिस कारण बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में 280 रनों के बड़े स्कोर से हराया था। अब बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में जीत की सख्त जरूरत है । क्योंकि जीत के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर हो जाएगी वरना भारतीय टीम अपने नाम टेस्ट सीरीज कर लेगी।

Read More-संन्यास के बाद ब्रावो की हुई IPL में वापसी, शाहरुख खान की टीम का थामा हाथ

Exit mobile version