UP News: उत्तर प्रदेश आगरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। आगरा में नेशनल हाईवे पर उसे समय एक बड़ा हादसा हुआ जब दो ट्रैकों की टक्कर के बीच सवारियों से भरा टैंपो फस गया। इस भीषण हादसे मे पांच लोगों ने अपनी जान गवा दी है वही एक घायल हुआ है। जिसने भी इस भीषण हादसे का मंजर अपने आंखों से देखा वह दंग रह गए।
दो ट्रैकों के बीच में फंसने से हुआ हादसा
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो ट्रैकों के बीच फंसने से यह हादसा हुआ है जिससे घटनास्थल पर चेक पुकार मच गई मदद करने के लिए कुछ लोग सामने आए लेकिन जब तक लोगों को निकल गया तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद चश्मदीद ने कहा कि,’ मैंने देखा ऑटो वाला इधर साइड ही आ रहा था उसके पीछे से ट्रक वाला आ रहा था। उसने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी और आगे चल रहे ट्रक के बीच में ऑटो के फंसने से यह हादसा हो गया। थोड़ा आगे जाकर मैंने अपनी गाड़ी साइड लगे तब तक एक घायल महिला की सांसे चल रही थी। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची फिर उन लोगों को अस्पताल लेकर चले गए।
घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में पांच लोगों ने जान गवा है जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष समेत एक किशोर भी शामिल है।वही इस घटना को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, सूचना मिली कि नेशनल हाईवे जो मथुरा की तरफ जाता है इसमे गुरुद्वारा गुरुकाताल के सामने एक कंटेनर की ऑटो से भिड़ंत हुई है और उसमें कुछ लोगों के मृत होने की सूचना मिली।
Read More-पाकिस्तान में अंजू के साथ होती थी मारपीट? भारत लौटने के बाद किया बड़ा खुलासा