Home उत्तर प्रदेश अलीगढ़, अलीगढ़ में मिला 100 साल पुराना ऐतिहासिक हनुमान मंदिर, पुनः कराई गई...

अलीगढ़ में मिला 100 साल पुराना ऐतिहासिक हनुमान मंदिर, पुनः कराई गई स्थापना

लंबे समय से यह प्राचीन हनुमान मंदिर अपने मूल रूप में नहीं था। आवाज कब्जे के कारण मंदिर परिसर में गंदगी और उपेक्षा का वातावरण बन गया था।

0
Aligarh News:

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 100 साल पुराना ऐतिहासिक हनुमान मंदिर मिला है जिस पर कई वर्षों से अवैध कब्जा था। अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट इलाके के मुस्लिम घनी आबादी सराय मियां क्षेत्र में स्थित दूसरे प्राचीन 100 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के मिलने से हिंदुओं के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से यह प्राचीन हनुमान मंदिर अपने मूल रूप में नहीं था। आवाज कब्जे के कारण मंदिर परिसर में गंदगी और उपेक्षा का वातावरण बन गया था।

मंदिर की कराई गई साफ सफाई

100 वर्ष पुराने ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के मिलने की सूचना पर दर्जनों हिंदूवादियों के द्वारा आज वहां जाकर पुनः स्थापना के साथ मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। मंदिर को कब्जे से मुक्त करने के बाद सबसे पहला कदम परिसर की सफाई और शुद्धिकरण था। हर्ष हिंदू, अंकुर शिवाजी और विशाल देशभक्त ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साफ-सफाई अभियान चलाया। इसके बाद शुद्धिकरण प्रक्रिया के तहत हवन और आरती का आयोजन किया गया।

क्या बोले मुस्लिम लोग

वही अलीगढ़ के मुस्लिम युवक उमेर ने बताया कि मंदिर पर किसी भी तरीके का मुस्लिम समुदाय के द्वारा कोई कब्जा नहीं किया गया था। अपने ही आप लोगों ने पूजा अर्चना करनी छोड़ दी थी जिसकी वजह से यह मंदिर काफी समय से बंद पड़ा हुआ था। कुछ लोगों के द्वारा सिर्फ दिखावे के लिए सारी चीज की जा रही है। यह लोग पूजा अर्चना करें हमें इस बात से कोई परहेज नहीं है हमारे लिए कोई भी मदद बनती है तो हम करने को तैयार हैं।

Read More-राहुल गांधी ने मृतक प्रभात पांडेय के घर लगाया फोन, फफक कर रो पड़े पिता, कहा-‘मेरे घर का चिराग बुझ गया’

Exit mobile version