Home उत्तर प्रदेश अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए लगी रोक, भारी भीड़ के चलते प्रवेश...

रामलला के दर्शन के लिए लगी रोक, भारी भीड़ के चलते प्रवेश द्वार पर रोके गए श्रद्धालु

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रामलला के मंदिर के बाहर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई है। इसके बाद राम मंदिर में एंट्री पर रोक लग गई है। राम मंदिर श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर रोका जा रहा है।

0
Ram Mandir News

Ram Mandir News: पूरे देशवासियों के लिए 22 जनवरी साल 2024 का दिन बहुत ही खास रहा है। क्योंकि कल 22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफल हुआ है। राम मंदिर का प्रतिष्ठा के अगले दिन आम लोगों के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार खोल दिए गए थे। लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रामलला के मंदिर के बाहर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई है। इसके बाद राम मंदिर में एंट्री पर रोक लग गई है। राम मंदिर श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर रोका जा रहा है।

राम मंदिर में एंट्री पर लगी रोक

आज अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं। लेकिन आज मंगलवार सुबह लगातार भीड़ इकट्ठा होने की वजह से राम मंदिर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ राम मंदिर के बाहर बैरिकेड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार लॉकर रूम में राम लाल के दर्शन से पहले श्रद्धालुओं के मोबाइल चप्पल जैसी कई चीजे जमा की जा रही है जिस कारण वहां पर ज्यादा समय लग रहा है। लेकिन पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम में अयोध्या में लगातार भीड़ पर कंट्रोल बनाए हुए। लगातार सुरक्षा एजेंसी के द्वारा अलर्ट किया जा रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने फैसला लिया है की सबसे पहले बुजुर्ग और महिलाओं को दर्शन कराए जाएंगे।

कल हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कल 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल किया गया है। राम लला प्रतिष्ठा समारोह के दिन पूरे देश में एक बार फिर से दिवाली की तरह मनाया गया है। लोगों ने अपने घरों पर शाम के समय दीप भी जलाए। इसके साथ कई जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

Read More-रामलला के दरबार में पहुंचते ही भावुक हुए नरेंद्र मोदी, पूरा हुआ तीन दशक पुराना संकल्प

Exit mobile version